इन दिनो दिल्ली में लूट्पाट ओर हत्याओ कि वारदात तेजी के साथ बड़ रही है हाल के कुछ दिनो में तो इन घट्नाओ के ग्राफ़ ने मंहगाई का रिकार्ड भी तोड़ कर रख दिया है । नेताओ ने महंगाई के लिये ओर पुलिस ने घट्नाओ के लिये बहाने खोज लिये है। नेता कहते हे कि हमारे देश कि जनता तरक्की कर रही है ओर उनका जिवन स्तर भी पहले से बेहतर हुआ है इस लिये जनता ज्यादा खाना खा रही है ,पता नही ये लोग देश कि तरक्की ले लिये गर्व कर रहे है या जनता को कोस रहे है, शुक्र हे इन्होने महंगाई कम करने के लिये जनता को कम खाने कि सलाह नही दी।
इसी तरह एन सी आर कि पुलिस के पास भी अपने तर्क है , वो कहते है कि आज कल प्राँपर्टी के दाम बेतहासा बड़ रहे है, लोगो के पास बहुत पैसा आ गया है इस लिये बारदाते भी बड़ रही है।
दिल्ली पुलिस का तो ओर भी बुरा हाल हें, दिल्ली पुलिस कहती हें कि अपराधी ,अपराध कर के साथ लगे राज्यॊ मे घुस जाते है ओर उनको ढूड्ना मुसकिल हो जाता है।
लेकिन नेताओ से लेकर पुलिस तक यह नही मानते कि उनके मैनेजमेंन्ट कि भी कमी हे । किस तरह नेताओ ओर पुलिस से जनता परेशान है इसके दो उदाहण मै आपको दे सकता हु ओर ये सच्ची घटना है ।
१ . पिछ्ले साल यमुनापार मे पटपड़गंज विधानसभा श्रेत्र के कल्याणपुरी इलाके में पानी की बहुत बड़ी समस्या थी लोग परेशान थे ,लोगो को लगा कि वो स्थानिये विधायक से मिल कर कोई रास्ता खोजें। लोग स्थानिये विधायक के पास गये ओर उनको अपनी समस्या बताई, लोगो ने विधायक को यह भी बताया कि वो सिर्फ़ वोट के लिये जनता के पास आते है , विधायक जी भ्ड़्क गये,बोले जाओ अब वोट दिया है अब मत देना ओर उनको वहा से चलता कर दिया । यही हाल सड़्क आदि का भी है कोई सुनने वाला नही।
२. दूसरी घट्ना में आज कि तारिख मे भी पुलिस कि सरपरस्ती मे गुन्डें फ़ल फ़ूल रहे है, दोनो का काम दिन दूनी चार चोगनी तरक्की पर है । स्थानिये गुन्डें पुलिस को पैसा पहुचाते है ओर बड़े आराम से लूट्पाट करते है , खुले आम जुआ,सट्टा,ड्रग्स आदि का काम चलता है लोकल लोगो से अगर आप बात करे तो आप को एक-एक जगह का पता बता देंगे कि कँहा क्या हो रहा है कौन-कौन लोग कहा-कहा पर किस समय लूट्पाट करते है, लेकिन पुलिस सोई हुई है, क्योकि उसे पता है कि कोइ अगर कमंप्लेट कराने आयेगा तो वो उसे बर्गला के भगा देंगे । आप वहा देख सकते है कि कैसे अपराधिओ का राज चल रहा है ।
जनता त्रस्त ओर पुलिस भ्रष्ट ।
Posted by
Devender Kumar
0 comments:
Post a Comment