पिछ्ले दिनो एक न्यूज काफ़ी रंग दिखा रही थी । हुआ कुछ यूं कि अमेरिका ने अपने नागरिको को एक चेतावनी जारी की, कि कोई भी अमेरिकन अगर मुम्बई जाये तो रोड़ पर जरा संम्भल कर चलें, खासकर बरसात के दिनो में। चेतावनी जारी करने का कारण थे मुम्बई के खुलें मैनहाँल । अगले दिन जब टीवी न्यूज चैनलॊ और अखबारो में यह खबर आई तो जैसे मुम्बई में हड़्कंप मच गया। मुम्बई की मैयर खुद बरसात में सड़्कॊ पर निकली. सिर्फ़ यह दिखाने के लिये कि मुम्बई पूरी तरह सुरक्षित है । लेकिन मैयर का सपना टूट गया ,क्योंकि थोड़ी दूरी पर जब उन्होने पैर तक भरे पानी को देखा ,तो उनके पैर वही ठिठ्क गये , और मामला गड़बड़ हो गया ।

लेकिन कुछ भी हो, एक बात तो साफ़ है कि हमारे नेताओ को जब वही बात पब्लिक चिल्ला -२ कर बताती है तो उनके कानो पर जूं तक नही रेंगती, लेकिन जब अमेरिका ने कहा तो मैयर को रोड़ पर निकलना पड़ा । चलो किसी कि तो बात सुनी !

दिल्ली वालो कि तो किस्मत ही खराब है । हमें भी अमेरिका की ओर मुँह देखना पड़ रहा है कि कब कोई अमेरिकी किसी गड्डे में गिरकर घायल हो , और अमेरिका चेतावनी जारी करे कि दिल्ली की सड़क पर चलने से बचे। मगर हाये दिल्ली की किस्मत, बरसात कि वजह से लगभग हर बड़ी सड़क पर बड़े-२ गड्डो और छोटी सड़क पर बन गये नालो में अभी तक कोई अमेरिकी नही गिरा । शायद भगवान भी दिल्ली वालो से रुठा हुआ है ।
शीला जी के एम.एल.ए शायद यह जान चुके है कि अब दिल्ली वालो के सब्र का बांध टूट चुका है और शायद ही उनको दुबारा दिल्ली विधान सभा में बैठने का मौका मिलें तभी तो वो इन गड्डो को देख कर भी अनदेखा कर देते है ।

यही हाल दिल्ली की मैयर का भी है वो एन.डी.एम.सी. की सड़को के बारे में तो बात करती है लेकिन यह नही दिखाई देता कि बाकी दिल्ली कि सड़कॊ का क्या हाल है ।

अगर उनको दिखाई देता है तो वो दिल्ली के मयूर विहार पाकेट-पाँच कि सड़क का हाल देखे । उनको नाले और सड़क का भेद करना मुश्किल हो जायेगा । वो जाके देखे कि कालका मंदिर के सामने जो ओखला की ओर रोड़ जा रहा है उसका क्या हाल है, पहलाद्पुर वाली सड़क पर तो सड़क कम और गड्डे ज्यादा दिखाई देते है । यही हाल बाकी दिल्ली का भी है । लेकिन नेता है कि उनकी नींद ही नही टूट्ती ।

अब तो दिल्ली में ड्राइव करते हुए , ऎसा लगता है कि हम दिल्ली में नही बल्कि यू.पी.-बिहार के किसी गाँव मे गाड़ी चला रहे हो ।

पता नही कब २०१० कब आयेगा और हमें इन परेशानिओ से मुक्ति पायेगें ।