नैतिकता के नाते कभी भी किसी व्यक्ति कि प्राइवेट लाईफ़ के ऊपर कोई कमेंट्स नही करना चाहिए । लेकिन जब आदमी सेलेब्रिटी हो जाता है या कहे पब्लिक हो जाता है , तो वो जो काम करता है या वो जो कहता है , उस का सीधा-२ प्रभाव लोगो पर पड़ता है । लोग उस सेलेब्रिटी की एक तस्वीर अपने जहन मे बना लेते है ।
कुछ इसी तरह की तस्वीर हिन्दी फ़िल्म जगत के दो क्रिएटिव एक्ट्रर आमिर खान ओर शाहरुख खान कि लोगो में बनी हुई है । आमिर के बारे में अगर कहें तो जब उनका ,अपनी पत्नि के साथ तलाक हुआ तो लोगो को बहुत अट्पटा लगा । क्योकि अक्सर हम अखबार में पड़ते थे कि वह किस तरह अपनी पत्नि व बच्चों को स्कूल व आफ़िस छोड़ कर आते थे । वो जिस प्रकार से अपने परिवार के साथ जुड़े थे उसका एक अच्छा सन्देश लोगो तक जाता था । लेकिन जैसे ही तलाक कि खबर आई लोग आमिर को विलेन की तरह देखने लगें । जिस तरह फ़िल्म इन्ड्स्ट्री में गाँशिप होती है , आमिर को लोग उससे अलग रखते थे, लेकिन आमिर ने अपनी इमेंज पर बट्टा लगवा लिया ।
फ़िर आमिर कि एक फ़िल्म ,तारें जमिंन पर ’ आई । लोगो को फ़िर एक नया आमिर देखने को मिला ओर पुरानी बातॊ को लोगो ने भुला दिया । लेकिन हाल के प्रकर्ण ने आमिर को फ़िर एक बार कट्घरे मे खड़ा कर दिया है ।
आमिर अपने ब्लाँग में लिखते है कि किस प्रकार उन्होने एक कुत्ता पाला हुआ है ओर उसका नाम शाहरुख रखा हुआ है । आगे आमिर लिखते है कि वो शाहरुख नाम का कुत्ता किस तरह उनके पैरो को चाटता है ओर कैसे वो उसको बिस्कुट खिलाते है। क्या ये बाते डिटेल में लिखनी जरूरी थी ?
चलो नाम पर तो किसी का पेटेंट नही है लेकिन क्या आमिर सारी मर्यादाये भी भूल गये है । आखिर उन्होने ये बाते अपने ब्लाँग में क्यो लिखी ? क्या वो शाहरुख को निचा दिखाना चाहते है ? या किसी बात कि जलन है ? आमिर को इसका खुलासा भी अपने ब्लाँग में करना चाहिए। इससे पहले भी वो शाहरुख के बारे में बहुत सी बातें कह चुके है ।
शाहरुख अगर आमिर की बातॊ का जवाव उसी अन्दांज में देते , तो हो सकता था इससे शाहरुख कि इमेंज भी खराब होती । लेकिन उन्होने ऎसा नही किया । उन्होने उसको हँसी मे उड़ा दिया ।
आदमी खाली काम से ही बड़ा नही होता , उसको दिल से भी बड़ा होना पड़ता है । तभी वो लोगो के दिलॊ पे राज कर सकता है । ओर यही बात आमिर खान को समझ लेनी चाहिए । मै भी आमिर खान का बड़ा फ़ेन रहा हूँ , लेकिन शाहरूख कि तुलना में आमिर को अभी थोड़ा मेच्योर होने कि जरुरत है।